किसे पता

 किसे पता क्या होना है

क्या मिलना है क्या खोना है

क्या सोच के तू घबराता है

रे मनवा तू क्या चाहता  है

जो होना है वो होता है

कब कौन चैन से सोता है

जो इक पल हँस कर जीता है

वो अगले ही पल रोता है

सब इश्वर की ही माया है

जो भाग्य में है वो ही होता है

ये बात है बस किस्मत की

जो मिलना है वो मिलता है

लेकिन कर्मो का भी लेखा जोखा है

जो करता है वो फल  भी पाता है

जो सोता है वो खोता है

हँस ले गा ले जी ले जिंदगी जिंदादिली से

किसे पता अगले ही पल क्या होता है...

किसे पता......

मैंने देखा है अपने आस पास 

बहुत कुछ हो जाता है इंसान की जिंदगी में जो वो नहीं सोचता,

कभी कोई अपना बहुत दूर चला जाता है,

कभी कोई हादसा इंसान को तोड़ जाता है.

तो जो पास है वो अनमोल है उसकी कदर करो..

जो है वो एक खूबसूरत तोहफा है... जी लो जिंदगी जो है वो आज है..

किसे पता....

Writer

Asmita singh

#jindgi #jindadili #life #asmiwords

Follow and comment if you like.....


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चुप रह जाती हैं

क्या लिखू??

क्यूँ आखिर क्यूँ??