बेबसी
पिछले कुछ समय में वक़्त ने क्या-क्या बता दिया
अपनों को अपनों का सच दिखा दिया,
महामारी के दौर में सब कुछ लुटा दिया
कोरोना के काल में जीवन तक गवा दिया,
दूरियां आ गई रिश्तो में इससे
कि अर्थी को अपनों का कांधा तक नसीब न हुआ
छिन गया कारोबार, बिखर गया संसार
और कहीं तो ऐसा भी हुआ कि
उजड़ गया पूरा परिवार..
कभी साथ में जीते थे,
गम एक दूसरे का पीते थे.
आज बैरी बन के बैठे है
जो एक ही कुल के बेटे है..
ये कोरोना ऐसा आया था
इक झोंके में सब उजड़ गया
भरा पूरा संसार देखो कैसे बिखर गया...
Writer.
Asmita singh
#corona #majburi
Waah ..sach kaha bilkul aapne
ReplyDeleteThank you
DeleteSuper
ReplyDelete