बेबसी

 पिछले कुछ समय में वक़्त ने क्या-क्या बता दिया

अपनों को अपनों का सच दिखा दिया,

महामारी के दौर में सब कुछ लुटा दिया

कोरोना के काल में जीवन तक गवा दिया,

दूरियां आ गई रिश्तो में इससे 

कि अर्थी को अपनों का कांधा तक नसीब न हुआ 

छिन गया कारोबार, बिखर गया संसार

और कहीं तो ऐसा भी हुआ कि

उजड़ गया पूरा परिवार..

कभी साथ में जीते थे,

गम एक दूसरे का पीते थे.

आज बैरी बन के बैठे है

जो एक ही कुल के बेटे है..

ये कोरोना ऐसा आया था

इक झोंके में सब उजड़ गया

भरा पूरा संसार देखो कैसे बिखर गया...

Writer.

Asmita singh


#corona #majburi

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चुप रह जाती हैं

क्या लिखू??

क्यूँ आखिर क्यूँ??